KYP Certificate Download Bihar PDF Download: नमस्कार दोस्तों, क्या आप सभी केवाएपी सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तथा अपना रिजल्ट भी देखना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम आपको पुरे विस्तार से KYP Certificate Download Kaise Kare इसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाले है। अगर आपने कुशल युवा प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण लिया हुआ है तो इसके तहत सभी छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। ऐसे में अगर आपको भी KYP Certificate Online Download करना है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होने वाला है। सभी विद्यार्थी इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें इससे जुडी सभी विभिन्न प्रकार की अपडेट इसमें सामिल है।
KYP Certificate Download Bihar PDF Download : Summary
योजना का नाम | बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन |
लोकेशन | बिहार |
योजना का प्रकार | मुख्यमंत्री रोजगार योजना |
योजना की शुरुवात | 15th December 2016 |
लेख का नाम | केवाएपी सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें |
लेख का प्रकार | सरकारी योजना |
विस्तृत जानकारी | इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें |
Official Website | https://skillmissionbihar.org |
KYP Certificate Online Download : KYP Certificate Download Kaise Kare
हम इस आर्टिकल में उन सभी छात्रों का स्वागत करते है जो KYP Certificate Online Download करना चाहते है तथा इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है। छात्र अगर इस केवाईपी कोर्स को पूरा कर लिए है तो ऐसे में आप इस प्रमाणपत्र को डाउनलोड व चेक कर सकते है। साथ ही साथ आप अपनी KYP Result को भी चेक कर सकते है।
आपको बता दें की, KYP Certificate Online Download करने हेतु आपके पास Certificate Verification Number/Learner Code और Center Code का होना जरुरी है। अगर आपके पास यह डिटेल मौजूद है तो काफी आसानी के साथ KYP Certificate Download Bihar PDF Download कर सकते है। अगर किसी छात्र के पास सेण्टर कोड या सर्टिफिकेट Verification नंबर नहीं है तो आपको परेशान होने की जरुरी नहीं है। इसे कैसे निकालते है वह भी मई आपको बताने वाला हु।
इस आर्टिकल के अंत में, हमने आपके लिए महत्वपूर्ण लिंक प्रदान किया है जिसकी मदद से छात्र व छात्रा KYP Certificate Download Kaise Kare 2025 इसे डाउनलोड व चेक कर पाएंगे।
- PM Awas Yojana Survey New List 2025: पीएम आवास योजना (ग्रामीण) की न्यु सर्वे लिस्ट हुई जारी, जाने कैसे करें सर्वे लिस्ट में अपना नाम चेक
- Bihar Mahila Sahayata Yojana 2025: बिहार सरकार की नई महिला योजना इन्हें मिलेगा 25000 रुपये, आवेदन हुआ शुरू
KYP Kushal Yuva Program क्या है? : KYP Certificate Download Online
सबसे पहले हम आपको बता दें KYP का पूरा नाम कुशल युवा प्रोग्राम (Kushal Yuva Program) है जो काफी लोकप्रिय कोर्स है और इसे बिहार के युवाओं के लिए लाया गया है। इसके तहत छात्रों को कंप्यूटर, Soft Skill, Language Skill आदि जैसे कोर्स को सिखाया जाता है। यह कोर्स छात्रों के लिए बिलकुल फ्री है।
इस कोर्स की अवधि पुरे 3 महीने की होती है, इसके बाद छात्रों का परीक्षा होता है और जितने भी छात्र व छात्रा इस परीक्षा में उतीर्ण होते है, उन्हें KYP Certificate प्रदान कराइ जाती है। यह केवाईपी सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है। जिसकी पूरी प्रक्रिया का उल्लेख इस आर्टिकल में मौजूद है।
KYP Course करने के फायदे क्या है?
KYP Course करने के फायदे क्या है इसके बारे में चलिए जानते है। आपको बता दें यदि आप केवाईपी कोर्स को पूरा कर लेते है तो आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी हो जाती है तथा इसके माध्यम से आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी हेतु आवेदन कर सकते है और अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है। कुशल युवा प्रोग्राम कोर्स में आपको कंप्यूटर भाषा (Computer Language), सॉफ्ट स्किल (Soft Skill) और मॉडर्न एरा (Modern Era) जैसे तकनीक के बारे में सिखाया जाता है।
KYP Courses Include
- BS – CIT
- BS – CCS
- CS – CSS
Bihar Skill Development Mission Yojana 2025
बिहार सरकार के द्वारा राज्य के युवाओं को फ्री स्किल प्रशिक्षण देने की एक योजना की शुरवात की गयी है। इस योजना की शुरुवात 15 दिसम्बर 2016 को की गयी है। इस सरकारी योजना के तहत छात्र किसी भी छेत्र में काम करना चाहते है उन्हें उस छेत्र में उस कार्य हेतु ट्रेनिंग दी जाती है और रोजगार व स्व-रोजगार के अवसर प्रदान की जाती है। हमारे राज्य में कई ऐसे छात्र व छात्रा है जिनके पास सिखने के लिए कोई भी सोर्स नही होता है इसी लिए राज्य के नागरिकों को इसके तहत फ्री ट्रेनिंग के साथ उन्हें रोजगार भी देने का प्रावधान है।
KYP Certificate Download Bihar PDF Download : KYP Certificate Download Kaise Kare 2025
अब जितने भी छात्र व छात्रा KYP Certificate Download Kaise Kare 2025 इसकी पूरी प्रक्रिया जानना चाहते है वे सभी निचे बताये गए प्रोसेस को पूरा करें –
स्टेप 1: KYP Certificate Online Download करने के लिए सबसे पहले BSDM की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
स्टेप 2: इसके बाद आपको होम पेज पर Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लीक करना है।
स्टेप 3: इसके बाद यहाँ पर आपको ”Download” के सेक्शन में Certificate Verification का विकल्प मिलेगा उस पर क्लीक करें।
स्टेप 4: इसके बाद आपको यहाँ पर अपना Certificate Verification Number और Center Code दर्ज करना है।
नोट: Certificate Verification Number के स्थान पर आप अपना Learner Code भी दर्ज कर सकते है।
स्टेप 5: इसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लीक कर देना है। जिसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
स्टेप 6: अब यहाँ पर आपको Courses Name के निचे KYP Courses के विकल्प पर क्लीक करना है। जिसके बाद इस प्रकार से एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
स्टेप 7: यहाँ पर आपकी कम्पलीट डिटेल्स रहेगी साथी ही साथ आपका रिजल्ट भी दिख जाएगा और अंत में, आपको Download Certificate के विकल्प पर क्लीक कर देना है। जिसके बाद आपका KYP Certificate Download Bihar हो जायेगा।
उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस की मदद से सभी छात्र व छात्रा KYP Certificate Download PDF कर सकते है और इसका लाभ उठा सकते है। निचे इसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक प्रदान किया गया है।
BSDC Bihar KYP Certificate Download Links
Download KYP Certificate | Click Here |
Verify Your KYP Certificate | Click Here |
Find Learner Code | Click Here |
Find Center Code | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष : KYP Certificate Download Kaise Kare
हमने इस पोस्ट के माध्यम से कुशल युवा प्रोग्राम के तहत छात्रों के लिए KYP Certificate जो जारी की जाती है उसे डाउनलोड व चेक करने की पूरी प्रोसेस बताया है। साथ ही साथ आप सभी अपनी लर्नर कोड को ऑनलाइन भी Find कर सकते है तथा इसे अपनी Institute से भी पता कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप अपनी Certificate Verification Number को भी अपनी Institute से पता कर सकते है।
उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे और भी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और इस लेख से जुडी अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में जरुर बताये। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धनयवाद:
Related Post
- Bihar Ration Card Add Family Member 2025 : राशन कार्ड में ऑनलाइन ऐसे जोड़े अपने परिवार के सदस्य का नाम घर बैठे?
- Bihar Jamin LPM Report Download 2025: बिहार में किसी भी जमीन का घर बैठे LPM Report करें डाउनलोड जाने पूरी प्रक्रिया व रिपोर्ट?
- Bihar Labour Card Apply Online 2025 : बिहार लेबर कार्ड अब ऐसे बनाये मिलेगा ₹1000 महिना, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया?
- PM Gramin Awas Yojana 2025 Online Apply: नए एप के माध्यम से घर बैठे पीएम आवास योजना के लिए करें आवेदन
- Bihar Mahila Sahayata Yojana 2025: बिहार सरकार की नई महिला योजना इन्हें मिलेगा 25000 रुपये, आवेदन हुआ शुरू