---Advertisement---

MLSU Result 2025 3rd Year Download : Mohanlal Sukhadia University 3rd Year Result 2025 जारी हुआ, यहां से करें चेक

MLSU UG Part 3 Result 2024-25, MLSU Result 2025

MLSU Result 2025 3rd Year Download : मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी, उदयपुर (Mohanlal Sukhadia University – MLSU) के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यूजी तृतीय वर्ष (UG 3rd Year) का परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। यह परिणाम 07 जुलाई 2025 को जारी किया गया है और अब सभी नियमित छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट को MLSU की अधिकारिक वेबसाइट mlsu.ac.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

इस लेख में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप Mohanlal Sukhadia University Part 3 Result 2025 डाउनलोड कर सकते है, किन जानकारियों की आवश्यकता होगी, और साथ ही हम इस सरकारी रिजल्ट से जुड़ी सभी अन्य महवपूर्ण जानकारी भी साझा करेंगे। हमारे जितने भी परीक्षार्थी MLSU UG Part 3 Result 2024-25 चेक व डाउनलोड करना चाहते है वे सभी इस पोस्ट को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

MLSU UG 3rd Year Result 2025 – मुख्य विवरण 

विवरण  जानकारी 
विश्वविद्यालय का नाम मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय (MLSU), उदयपुर
परीक्षा का नाम स्नातक (UG) तृतीय वर्ष परीक्षा 2025
शैक्षणिक सत्र 2024-25
परीक्षा मोड ऑफलाइन
परिणाम जारी होने की तिथि 07 जुलाई 2025
रिजल्ट चेकिंग मोड ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट mlsu.ac.in

MLSU UG Part 3 Result 2024-25 : किन छात्रों के लिए जारी हुआ है यह परिणाम?

यह परिणाम उन सभी नियमित छात्रों के लिए जारी किया गया है जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में BA, B.Sc, B.Com या किसी अन्य स्नातक पाठ्यक्रम के तीसरे वर्ष की परीक्षा में भाग लिया था। अगर आप सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में समम्लित हुए थे तो अब आप अपना रिजल्ट MLSU की अधिकारिक वेबसाइट https://mlsu.ac.in पर चेक व डाउनलोड कर सकते है।

MLSU Result 2025 में कौन-कौन सी जानकारी मिलेगी?

MLSU Result 2025 में यह निम्नलिखित जानकारी आपको देखने को मिलेगी –

  • छात्रा का नाम
  • रोल नंबर
  • पंजीकरण संख्या
  • परीक्षा का नाम
  • पाठ्यक्रम और वर्ष
  • विषयवार अंक
  • कुल अंक
  • उतीर्ण/अनुतीर्ण स्थिति
  • डिवीज़न (First/Second/Third)

Mohanlal Sukhadia University Part 3 Result 2025 के लिए महत्वपूर्ण बिंदु (Key Points)

  • मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है।
  • मूल मार्कशीट आपको सम्बंधित कॉलेज से प्राप्त करनी होगी।
  • यदि आपका रिजल्ट में कोई त्रुटी है (जैसे नाम, अंक, विषय), तो आप पुन: जांच (Revaluation) के लिए आवेदन कर सकते है।
  • Revaluation की अंतिम तिथि और शुल्क की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Revaluation/Retotaling का मौका भी मिलेगा 

यदि किसी छात्र को लगता है की उसके अंक उम्मीद से कम हैं या इसमें कोई गड़बड़ी है, तो वह MLSU की वेबसाइट पर जाकर Revaluation (उत्तरपुस्तिका पुर्नमूल्यांकन) के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके  लिए एक निर्धारित शुल्क लिया जाएगा।

Mohanlal Sukhadia University Part 3 Result 2025 यदि रिजल्ट नहीं दिखे तो क्या करें?

  • कई बार सर्वर पर अधिक लोड होने के कारण वेबसाइट धीमी हो जाती है। ऐसे में कुछ समय बाद दोबारा प्रयास करें।
  • सही रोल नंबर और जन्म तिथि डालना सुनिश्चित करें।
  • यदि फिर भी समस्या उत्पन्न हो तो अपने कॉलेज से संपर्क करें या विश्वविद्यालय की हेल्पलाइन पर संपर्क स्थापित करें।

MLSU 3rd Year Result 2025 ऐसे करें डाउनलोड 

आप सभी निचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करके अपना MLSU 3rd Year Result 2025 बहुत ही आसानी से चेक व डाउनलोड कर सकते है:

  1. सबसे पहले मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये: https://mlsuresults.sumsraj.comMohanlal Sukhadia University Part 3 Result 2025
  2. इसके बाद यहां होमपेज पर ”Examination” या ”Student Corner” सेक्शन में जाएँ।MLSU UG Part 3 Result 2024-25
  3. अब ”Result” या ”Annual Main Exam Result 2025” वाले लिंक पर क्लीक करें।
  4. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।MLSU 3rd Year Result 2025
  5. इसके बाद, आपसे Roll Number की जानकारियां मांगी जाएगी उसे सही तरीके से दर्ज करें और
  6. अंत में, आपको Get Result के आप्शन पर क्लीक कर देना है, जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप इसे PDF में सेव कर सकते हैं या प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

MSLU Result 2025 Download Links

Download Result Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here

MSLU Part 3 Result 2025 : निष्कर्ष (Conclusion)

मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया UG 3rd Year Result 2025 छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह उनके अकादमिक भविष्य को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएगा। सभी छात्र व छात्राओं को सलाह दी जाती है की वे जल्द से जल्द अपना रिजल्ट चेक करें और आवश्यक दस्तावेज को संभालकर रखें।

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने सहपाठियों के साथ जरुर शेयर करें और MLSU की पोर्टल को नियमित रूप से चेक करते रहें। यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:

Latest Post

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com
Picture of Pintu Sharma

Pintu Sharma

Pintu Sharma is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, sarkari yojana and scholarship. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon