IRCTC Train Ticket Booking Online Kaise Kare (Step By Step Guide): मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, घर बैठे

IRCTC Train Ticket Booking Online Kaise Kare : अगर आप सभी घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से ऑनलाइन Confirm Train Ticket Booking करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला हैं। बहुत ही बड़ी संख्या में यात्री रेलवे टिकट बुकिंग के लिए IRCTC यानी Indian Railway And Tourism Corporation का इस्तेमाल करते हैं। पहले आपको Train Ticket Book करने के लिए रेलवे स्टेशन जाकर बहुत बड़ी लाइन में खड़े होने पड़ते थे। लेकिन अब वह दिन खत्म हो चूका है, इस Digital Duniya में अब घर बैठे Train Ticket Mobile se Kaise Book Kare इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में बताएँगे।

Indian Railway Online Ticket Booking : पहले एक समय था जब रेलवे टिकट बुकिंग करने के लिए हमें रेलवे स्टेशन (Railway Station) की टिकट खिड़की पर लाइन में खड़ा होना पड़ता था। लेकिन, बदलते समय और टेक्नोलॉजी के साथ रेलवे ने भी नयी तकनीक के साथ हाथ मिला लिया हैं।




अब जायदातर लोग रेलवे टिकट बुकिंग करने के लिए ऑनलाइन माध्यम को सेलेक्ट करते हैं। हर दिन लाखों की संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुचते हैं।

Also Read: Nrega Job Card Download : सिर्फ 5 मिनट में करें अपना नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड

अब इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों की संख्या और टिकट बुकिंग के लिए IRCTC (Indian Railway Catering And Tourism Corporation) App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा या आप इनकी ऑफिसियल एप्लीकेशन Google Play Store से Install करके अपनी पंजीकरण करेंगे। IRCTC App Registration Kaise Kare इसकी पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में निचे विस्तार से बताया गया हैं।



IRCTC Train Ticket Booking Online : Overview

Name of the Article IRCTC Train Ticket Booking Online Kaise Kare
Article Category Latest Post/Tech
Subject of Article Confirm Train Ticket Booking Online
Requirement Mobile Phone
Join Telegram Click Here
IRCTC Official Website Click Here




Confirm Train Ticket Booking Online

रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग ऑनलाइन करने से पूर्व आपको IRCTC की वेबसाइट से Registration करना होगा। अगर आपने पहले ही IRCTC Registration Kaise Kare इस प्रक्रिया को पूरा कर लिए है तो अपनी User ID & Password की मदद से रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में सबसे पहले हम जानते है IRCTC में रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके बारे में फिर हम जानेंगे Train Ticket Mobile se Kaise Book Kare यह सभीजानकारी इस आर्टिकल में आपको विस्तार से देखने को मिलेगा।

Also Read: Bank of Baroda Saving Account Opening Online (Step By Step) : घर बैठे, बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोले, जाने पूरी प्रक्रिया



IRCTC में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अब जितने भी लोग IRCTC में रजिस्ट्रेशन नही किये हुए है वैसे लोग निचे बताये गए प्रोसेस को पहले फॉलो करेंगे –

  • सबसे पहले IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट irctc.co.in या इनकी मोबाइल ऐप IRCTC Rail Connect को ओपन करें।IRCTC Registration Kaise Kare
  • इसके बाद यहाँ पर आपको Register का विकल्प मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुल कर आएगा।Confirm Train Ticket Booking Online
  • इसके बाद आपको अपने हिसाब से Username और Password बना लेना हैं।
  • इसके बाद Security सवालों का उत्तर बॉक्स में दर्ज करें और Continue के आप्शन पर क्लीक करें।
  • यहाँ पर आपको अपना पूरा नाम, लिंग, जन्म-तिथि, आधार नंबर आदि डिटेल्स दर्ज करें।IRCTC App Registration Kaise Kare
  • फिर अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और लॉग इन पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब अपना एड्रेस और पिन कोड दर्ज करें।

    मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें
    मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें
  • इसके बाद Captcha को दर्ज करें।
  • अंत में, आपको Submit के विकल्प पर क्लीक करना हैं।
  • आखिर में Registered Mobile Number और Email ID दर्ज करें।
  • इसके बाद आपकी IRCTC ID Create सफलतापूर्वक हो जायेगा।

उपरोक्त इन प्रक्रिया की मदद से IRCTC में रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसे कर सकते हैं। अब यह काम कर लेने के बाद आप मोबाइल से ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक कैसे करें यह कर सकते हैं।



IRCTC Train Ticket Booking Online Kaise Kare (Step by Step Guide)

अब हम सभी जानते है Train Ticket Mobile se Kaise Book Kare इसके बारे में इसके लिए आप निचे बताये जा रहे प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Google Play Store को Open करना हैं।
  • इसके बाद Search बॉक्स पर क्लीक करें और IRCTC Rail Connect लिख कर सर्च करें।Indian Railway Online Ticket Booking
  • आपके सामने जो पहली मोबाइल ऐप आएगी IRCTC की उस पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आप इसे अपने मोबाइल में Install आप्शन पर क्लीक कर डाउनलोड करें।
  • अब आपको IRCTC Rail Connect ऐप को Open करना हैं।




IRCTC Login & Train Ticket Booking Online

  • अब आपको अपनी Username और Password तथा Captcha को फिल करTrain Ticket Mobile se Kaise Book Kare
    Login आप्शन पर क्लीक करें।
  • इसके बाद Train के आप्शन पर क्लीक करें।Train Ticket Booking Online
  • इसके बाद Book Ticket के आप्शन पर क्लीक करें।online railway ticket booking
  • अब आपको बोर्डिंग और डेस्टिनेशन एड्रेस फिल करें।confirm train ticket booking
  • अब अपनी यात्रा का डेट चुने।
  • इसके बाद Travelling Class (Eg:- SL,3A,AC,GEN) का चयन करें।
  • अब Search Train के आप्शन पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके सामने उस रूट के मुताबिक काफी सारे ट्रेन मिलेंगी जिसकी टिकट बुक करना है उस ट्रेन को चुनेIRCTC Train Ticket Booking Online
  • अब आपके Travelling Class के अनुसार टिकट का मूल्य देखने को मिल जायेगा।
  • यहाँ पर आपको Passenger Details के आप्शन पर क्लीक करना हैं।
  • अब आप Passenger Details को दर्ज करें।रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन
  • आगे मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
  • इसके बाद पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें और Review Journey Details के विकल्प पर क्लीक करें।
  • आपके सामने अब Railway Ticket Booking Preview आयेगा उसे चेक करें और Captcha Code कोड को दर्ज करें औरIRCTC में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, IRCTC Railway Train Ticket Booking Online
  • अंत में, Proceed to Pay के विकल्प पर क्लीक करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के जरिये रेलवे टिकट बुकिंग का पेमेंट करें।
  • अब आपका टिकट बुक हो चूका है। इसकी मैसेज आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर सेंड कर दी गयी हैं।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन तरीका को फॉलो करके Confirm Train Ticket Booking Online कर सकते हैं। अगर आपको कुछ समझने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो निचे दी गयी विडियो को आप एक बार जरुर देखें।

Also Read : Bihar Board Matric Scholarship 2024 Online Apply : बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रोत्साहन योजना के लिए ऐसे होगा आवेदन, मिलेंगे ₹10,000



Train Ticket Mobile Se Kaise Book Kare

अगर आपको कुछ समझने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो निचे दी गयी विडियो को आप एक बार जरुर देखें।

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Join Instagram Click Here



निष्कर्ष

हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Indian Railway Online Ticket Booking के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान आपके साथ शेयर किया हैं। इसके अतरिक्त अगर आपको टिकट बुक करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो ऊपर दी गई विडियो को आप देख सकते हैं।

उम्मीद करता हु की यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ होगा तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करें तथा इस आर्टिकल से जुडी अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में जरुर लिखें। धन्यवाद:

Recent Posts

Leave a Comment