DeepSeek Ai Kaise Use Kare : अभी हाल ही में टेक फील्ड में एक नयी एआई टूल सामने आई है और काफी चर्चा में भी है। जिसका नाम है Deepseek Ai यह एक Ai है जिसकी मदद से आप कोई भी सवाल इससे पूछ सकते है। डीपसीक एआई के आने से इंटरनेट से लेकर शेयर बाजार तक में इसने तहलका मचा दिया है। यह काफी कम समय में DeepSeek AI ने OpenAI के ChatGPT को ऐप स्टोर रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है। आज के इस पोस्ट में DeepSeek AI Kaise Use Kare और क्या हम इसे भारत में इस्तेमाल कर सकते है आदि खबरों से रूबरू होंगे। अधिक जानकारी हेतु इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।
What Is DeepSeek AI in Hindi : डीपसिक एआई क्या है?
डीपसिक (DeepSeek) एक चीनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) स्टार्टअप है, जिसने हाल ही में अपने AI मॉडल R1 को प्रस्तुत किया है। यह मॉडल Open AI के ChatGPT के सामान कार्यछमता प्रदान करता है, लेकिन इसे विकसित करने में अपेक्षाकृत कम लागत आई है। जहा GPT-4 के विकास में $100 मिलियन से अधिक का खर्च आया, वही DeepSeek का R1 मॉडल केवल $6 मिलियन में विकसित किया गया है।
डीपसीक का मुख्यालय हांगझोउ, चीन में स्थिति है, और इसकी स्थापना मई 2023 में की गयी थी। कंपनी ने अपने मॉडल को ओपन-सोर्स के रूप में जारी किया है, जिससे अन्य डेवलपर्स और संगठनों के लिए इसे अपनना और अनुकूलित करना काफी आसान हो गया है।
DeepSeek AI दुनिया में मचा रहा तहलका
DeepSeek के AI मॉडल ने अमेरिकी तकनीकी कंपनियों और निवेशकों के बिच काफी चिंता बढ़ा दिया है, क्यूंकि यह चीन की AI अनुसन्धान में तेजी से प्रगति को दर्शाता है। हलाकि, डीपसीक पर चीनी कमुनिटी पार्टी की पसंद के अनुसार सेंसरशिप के आरोप भी लगे हैं।
DeepSeek का नवनीतम मॉडल, Deepseek-V3, पिछले मॉडलों की तुलना में अनुमानित गति में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करता है और अपने सोर्स मॉडलों में शीर्ष स्थान पर है। कुल मिलाकर DeepSeek की उपलब्धियां AI प्रौद्योगिकी में चीन की तेजी से बढ़ती छमताओं को उजागर करती है और वैश्विक AI प्रतिस्प्रधा में नए आयाम जोडती है।
क्या भारत में कर सकते हैं DeepSeek AI का इस्तेमाल?
आपको बता दें की, हाल ही में DeepSeek AI ने इसको Limited कर दिया है। लिमिटेशन से पहले इसको ग्लोबली रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया गया था। Chinese AI स्टार्टअप ने अब इस पर Restriction लगाते हुए केवल चीनी यूजर्स को Signup करने की परमिशन दे रहा है। अभी इस पर रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर के पास चीनी मोबाइल नंबर का होना जरुरी है।
साथ में कंपनी ने कहा है की उनके सिस्टम पर बड़े पैमाने पर मैलीशियल अटैक किया जा रहा है और जिसकी वजह से भारत में रजिस्ट्रेशन को लिमिटेड कर दिया गया है तथा इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर साइन इन पेज पर जाने के बाद उपयोगकर्ता को कहा जा रहा है की Deepseek की सर्विस पर बड़े पैमाने पर मैलेशीयस अटैक के कारण, रजिस्ट्रेशन बीजी हो सकता है। कृपया प्रतीक्षा करें और पुन: प्रयास करें।
How to Use DeepSeek AI in Hindi – DeepSeek AI Kaise Use Kare
अब हमारे जितने भी पाठक DeepSeek Ai Kaise Use Kare इसकी प्रक्रिया जानना चाहते है वैसे सभी लोग निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल की Google Play Store पर जाये या इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.deepseek.com पर जाये।
- इसके बाद इनकी एप्लीकेशन को Install करके ओपन करें।
- इसके बाद आप Create An Account के विकल्प पर क्लीक करें।
- इसके बाद आपको अपनी Email ID की मदद से इसमें अकाउंट क्रिएट कर लेनी है।
- अब इसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लीक कर देना है।
- अब आप DeepSeek Ai का इस्तेमाल कर सकते है।
उपरोक्त ऊपर बताई गई इन स्टेप्स को पूरा करके सभी लोग DeepSeek AI Kaise Use Kare इसे कर सकते है इसका लाभ उठा सकते है। DeepSeek Ai का इस्तेमाल आप ChatGPT की तरह कर सकते है।
Join Social Media
Join Telegram Channel | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Home Page | Click Here |
निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको DeepSeek Ai Kaise Use Kare और DeepSeek Ai Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान किया है तथा इससे जुडी और भी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में मौजूद है।
उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करें और इस पोस्ट से जुडी अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में जरुर बताये। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:
Latest Post
- ABHA Card Online Apply कैसे करें : ABHA Card Download : ऑनलाइन आभा कार्ड कैसे बनाये?
- Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 : बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 और 2024-25 के लिए आवेदन हुआ शुरू
- KYP Certificate Download Bihar PDF Download : KYP Certificate अब घर बैठे करें डाउनलोड जाने सभी प्रक्रिया?
- NREGA Job Card Apply Online: अब घर बैठे बनाये नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन, नए पोर्टल से आवेदन हुआ शुरू