---Advertisement---

BPSC LDC Vacancy 2025 Apply Online, Notification : BPSC में निकली लिपिक के पदों पर बंपर भर्तियां, यहां जाने आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी

BPSC LDC Vacancy 2025

BPSC LDC Vacancy 2025 ; बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के तरफ से लिपिक के पदों पर बढियां भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती Lower Division Clerk के लिए निकाली गई है। इसके तहत कुल 26 पदों पर आवेदन लिया जाएगा। हमारे सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो BPSC LDC Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे सभी 08 जुलाई 2025 से लेकर 29 जुलाई 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु इस आर्टिकल को अंतिम तक जरुर पढ़ें।

BPSC LDC Vacancy 2025 Apply Online Overview

Recruitment Agency Bihar Public Service Commission
Article Name BPSC Lower Division Clerk Vacancy 2025
Post Name Lower Division Clerk (LDC)
Advertisement No. 43/2025
Application Mode Online
Application Start Date 08 July 2025
Application Last Date 29 July 2025
Total Vacancies 26
BPSC LDC Salary Rs. 19900 – 63200/- Pay Level-2
BPSC Official Website bpsc.bihar.gov.in




BPSC Lower Division Clerk Vacancy 2025

BPSC Lower Division Clerk Vacancy 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गई है तथा इसके लिए आवेदन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से लिया जाएगा। इसके तहत आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है, अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म व आवेदन शुल्क का भुगतान इस तिथि से पहले सबमिट करना सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा उसके बाद, आवेदन विंडो बंद हो जाएगी, और आगे कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।

Important Dates for BPSC LDC Recruitment 2025

Event Dates
Application Start Date 08-07-2025
Application Last Date 29-07-2025
Written Exam Date Notified Later

Application Fee for BPSC LDC Recruitment 2025

Category Application Fee
General Rs. 600/-
SC/ST/PwBD/Female Rs. 150/-
Payment Mode Online

Age Limit for BPSC LDC Application Form 2025

  • Age Limit As On : 01.08.2025
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 37 Years
  • For Age Relaxation See Notification.

BPSC Lower Division Clerk Recruitment 2025 Eligibility Criteria

Educational Qualification Intermediate pass from a recognized board.
Technical Qualification Computer Operation and Computer Typing.

Category Wise Vacancy Details for BPSC LDC Recruitment 2025 

Category Total Post
UR 13
EWS 03
SC 04
ST 01
EBC 02
BC 02
BC Female 01
Grand Total 26




बिहार एलडीसी चयन प्रक्रिया 2025 (BPSC LDC Selection Process 2025)

बिपिएससी एलडीसी भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण होते है: प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निम्नलिखित मानदंड निर्धारित किये गए है-

  • यदि 40,000 से कम आवेदन प्राप्त होंगे तो प्रारंभिक परीक्षा आयोजित नही की जाएगी।
  • यदि 40,000 से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे तो परीक्षा में दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Examination)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Examination)

BPSC LDC Exam Pattern 2025

अगर बड़ी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होता है, तो प्रारंभिक परीक्षा कई चरणों में आयोजित कराई जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा एक ओपन-बुक परीक्षा होगी। उम्मीदवार प्रत्येक विषय, सामान्य ज्ञान, गणित एवं सामान्य विज्ञान (अधिकतम 3 पुस्तकें) के लिए केवल एक पुस्तक ला सकते हैं। केवल NCERT, BSEB, ICSE या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड की पाठ्यपुस्तकों की अनुमति होगी।

  • प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान पर एक पेपर होगा, जिसमे तिन विषय शामिल होंगे: सामान्य ज्ञान, गणित एवं सामान्य विज्ञान और मानसिक छमता
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 04 अंक मिलेंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काट लिया जाएगा।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी।
विषय  प्रश्न  मार्क्स  समय अवधि 
सामान्य अध्ययन 50 200 02 घंटे और 15 मिनट
सामान्य विज्ञान एवं गणित 50 200
मानसिक छमता (रीजनिंग) 50 200
कुल  150 600
  • प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर कुल रिक्तियों की संख्या के लगभग 05 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • मुख्य लिखित परीक्षा (श्रेणीवार कट-ऑफ के आधार पर) उतीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को टाइपिंग और कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • टाइपिंग टेस्ट एमएस वर्ड (MS Word) में आयोजित किया जाएगा।
  • डिलीट और बैकस्पेस कुंजियाँ अक्षम कर दी जाएगी।
  • हिंदी टाइपिंग निम्नलिखित का प्रोयोग करके की जाएगी :
  1. Keyword Layout : Remington Gel
  2. Font : Mangal
  • अभ्यर्थियों को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से 10 मिनट में 300 शब्द टाइप करने होंगे।
  • अहर्ता प्राप्त करने के लिए, त्रुटियां 1.5% या उससे कम होनी चाहिए। इससे अधिक होने पर अयोग्यता होगी।




How to Fill BPSC LDC Lower Division Clerk Online Form 2025

अब हमारे जितने भी उम्मीदवार BPSC LDC Lower Division Clerk Online Form 2025 भरना चाहते है वे सभी आवेदक निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है-

  1. सबसे पहले BPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाये।BPSC Lower Division Clerk Recruitment 2025
  2. इसके बाद होम-पेज पर Apply Online का लिंक मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  3. इसके बाद B.P.S.C. Online Application का लिंक मिलेगा उस पर क्लीक करें।BPSC LDC Recruitment 2025 
  4. इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।BPSC LDC Application Form 2025
  5. इसके बाद आपको यहां पर New Registration (One Time Registration) का विकल्प मिलेगा उस पर क्लीक करें और अपनी OTR पूरा करें और जिन्होंने यह कर रखा है वे सभी पोर्टल में लॉग इन हो जाए।BPSC Lower Division Clerk Vacancy 2025, बिपिएससी एलडीसी भर्ती 2025
  6. इसके बाद आपके सामने BPSC LDC Form Apply Link मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  7. इसके बाद आपके स्क्रीन पर Application Form खुलकर आ जाएगी उसे ध्यानपूर्वक फिल करें।
  8. इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर देना है और
  9. अंत में, आपको Submit के विकल्प पर क्लीक कर देना है, इसके बाद आपको रसीद प्राप्त हो जाएगी उसे प्रिंट या डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखें।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस को पूरा करके सभी उम्मीदवार बिपिएससी एलडीसी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए आवेदन करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है।



BPSC LDC Application Form 2025 Important Links

Apply Online Click Here
Applicant Login Click Here
Download Notification Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Official Website Click Here

Latest Post

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com
Picture of Pintu Sharma

Pintu Sharma

Pintu Sharma is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, sarkari yojana and scholarship. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon