Bihar State Co-Operative Bank Recruitment 2025: दोस्तों अगर आप सभी बिहार के सहकारी बैंक में कार्य करना चाहते है तथा इस बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया नौकरी निकाली गयी है। यह भर्ती The Bihar State Cooperative Bank Ltd के द्वारा निकाली गयी है। इसके लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं। इसके लिए दो अलग-अलग पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित की गयी है। अकाउंटेंट और मेनेजर जैसी पोस्ट इस भर्ती हेतु निकाली गयी है।
अगर आप सभी आवेदक 12वीं पास है तो इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। अब जितने भी योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बिहार सहकारी बैंक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तथा इस भर्ती से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है वैसे सभी उम्मीदवार इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।
हम आपको इस लेख की मदद से Bihar Co-Operative Bank CEO Cum Manager & Accountant Vacancy 2025 इसके लिए आवेदन कैसे करना है, योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि से जुडी सभी जानकारी विस्तार से बताई गयी है। अत: सभी उम्मीदवार से विनम्र निवेदन है आवेदन करने से पूर्व एक बार इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें या ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें।
Bihar State Co-Operative Bank Recruitment 2025 Overview
Article Name | Bihar State Co-Operative Bank Recruitment 2025 |
Department Name | The Bihar State Co-Operative Bank Purpose for Selection of Farmer Producer |
Article Type | Latest Govt. Jobs |
Post Name | CEO Cum Manager & Accountant |
Total Vacancies | 138 Post (CEO Cum Manager & Accountant) |
Application mode | Offline |
Application Start Date | 14-01-2025 |
Application Last Date | 03-02-2025 |
Official Website | https://biharscb.co.in |
Bihar Co-Operative Bank CEO Cum Manager & Accountant Vacancy 2025
बिहार राज्य के सहकारी बैंकों में इसके लिए भर्ती हेतु ऑफिसियल अधिसूचना जारी की गयी है। अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इस भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो चुकी है तथा अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन 03 फरवरी 2025 तक कर सकते है।
इसके लिए अकाउंटेंट और मेनेजर जैसे पोस्ट के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित की गयी है। आवेदक अकाउंटेंट पोस्ट के लिए आवेदन करते है तो उन्हें 12वीं पास होना जरुरी है जबकि मैनेजर पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार स्नातक उतीर्ण होने चाहिए। इन सभी की चर्चा विस्तार से हमने इस पोस्ट के निचे किया हुआ है।
Bihar Co-Operative Bank Recruitment 2025 Important Dates
जितने भी उम्मीदवार बिहार सहकारी बैंक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें बता दें इस भर्ती हेतु अधिकारिक अधिसूचना 13 जनवरी 2025 को जारी की गयी है और आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 03 फ़रवरी 2025 तक निर्धारित की गयी हैं।
- Application Start Date : 14-01-2025
- Application Last Date : 03-02-2025
- Exam Date : No Exam (Interview Basis)
- Admit Card : N/A
- Application Mode : Offline
Bihar Co-Operative Bank Recruitment 2025 Application Fee
Post Wise Application Fee Below Details: | |
Post Name | Application Fee |
CEO Cum Manager | Rs.500/- |
Accountant | Rs.200/- |
Bihar Co-Operative Bank Recruitment 2025 Age Limit
बिहार सहकारी बैंक भर्ती 2025 हेतु आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु नही बताई गयी है लेकिन अनुमान तौर पर 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक निर्धारित की गयी है। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 को आधार मानकर किया जाएगा।
- Age Limit As On : 01-01-2025
- Minimum Age : As Per Rules
- Maximum Age : 40 Years
Bihar Co-Operative Bank Eligibility Details 2025
Post Name | Educational Qualification |
CEO Cum Manager | Minimum Bachelor’s Degree in Agriculture/Agriculture Marketing/Agribusiness Management or BBA or equivalent. Locally available professionals with 10+2 and preferably a diploma in Agriculture/Agriculture Marketing/Agribusiness or in such other related areas may be preferable. Relevant experience is desired. |
Accountant | 10+2 with Mathematics as a compulsory subject or alternatively with a commerce or Accountancy Background. |
Bihar Co-Operative Bank Vacancy 2025 Details
Post Name | No of Vacancy |
CEO Cum Manager | 69 Post |
Accountant | 69 Post |
Total | 138 Post |
Bihar Co-Operative Bank Vacancy 2025 District Wise Vacancy Details
Post Name | District Name |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Saran |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Patna |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Kaimur |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Gaya |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Nawada |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Nalanda |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | West Champaran |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Sheohar |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Gopalganj |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Kishanganj |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Madhepura |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Madhubani |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Saharsa |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Bhagalpur |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Banka |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Kaihar |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Jamui |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Lakhisarai |
CEO Cum Manager & Accountant Vacancy | Munger |
Bihar State Cooperative Bank Pay Scale 2025
- CEO Cum Manager : Rs.25,000 Per Month
- Accountant : Rs.10,000 Per Month
Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2025 Application Process
- आवेदन प्रक्रिया:
आवेदन पत्र को सही ढंग से भरे हुए निर्धारित प्रारूप (संलग्न) के साथ, सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट की स्वभिप्रमानित प्रतियों और नवीनतम - फोटो के साथ पंजीकृत डाक द्वारा निम्नलिखित पत्ते पर भेजना होगा।
- ”प्रबंध निदेशक, द बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अशोक राजपथ, गाँधी मैदान, पटना – 800004, बिहार”
- आवेदन 03 फरवरी 2025 तक शाम 05 बजे तक जामा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जाएगा और आवेदन शुल्क जब्त कर लिया जाएगा।
Sending Application Addresses by Registered Post Office
”प्रबंध निदेशक, द बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अशोक राजपथ, गाँधी मैदान, पटना – 800004, बिहार”
- Application Fee will be submitted via to DD in the favour of ”Managing Director, The Bihar State Cooperative Bank Ltd. Ashok Rajpath, Gandhi Maidan, Patna – 800004, Bihar”
- आवेदन शुल्क ”The Bihar State Cooperative Bank Ltd, Ashok Rajpath, Gandhi Maidan, Patna – 800004, Bihar” के नाम से प्रबंध निदेशक के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट (DD) के माध्यम से जमा किया जाएगा। यह शुल्क गैर-वापसी योग्य होगा, और इसे आवेदन पत्र के साथ सम्बंधित बैंक कार्यालय में जमा करना आवश्यक हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
Bihar State Cooperative Bank Selection Process 2025
- उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती हेतु साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार (Interview) के लिए उम्मीदवारों को 1:3 अनुपात में शोर्टलिस्ट किया जाएगा। शोर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। (आवेदकों को नियमित रूप से अपना ईमेल चेक करना चाहिए)
- साक्षात्कार (Interview): साक्षात्कार (Interview) से सम्बंधित प्रक्रिया और विवरण बिहार राज्य सहकारी बैंक (BSCB) की अधिकारिक वेबसाइट www.biharscb.co.in पर प्रकाशित किये जाएंगे।
- यदि कोई आवेदक एक से अधिक पद के लिए पात्र है, तो वह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकता है।
- चयन प्रक्रिया संविदा के आधार की की जाएगी, जिसकी अवधि 01 वर्ष तक होगी और उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर इसे वार्षिक नवीनीकरण के माध्यम से अगले 03 वर्षो तक बढ़ाया जा सकता है। प्रत्येक विस्तार से बिच में एक व्रेक रखा जाएगा।
- स्थानीय भाषा में दक्षता: स्थानीय किसानों और अन्य हितधारकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए स्थानीय भाषाओँ में दक्षता आवश्यक या वांछिनीय होती हैं। इससे जमीनी स्तर पर काम करना और उनकी समस्याओं को समझना आसान हो सकता है।
Bihar State Cooperative Bank Recruitment 2025 Apply Links
Download Offline Application Form | Click Here |
Download Short Notification | Click Here |
Download Advertisement | Click Here |
Video Link (Full Process) | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Conclusion : BSCB Recruitment 2025
हमने इस पोस्ट के माध्यम से बिहार सहकारी बैंक में निकली नई बहाली के बारे में जानकारी बताया है ताकि जितने अभ्यर्थी इस पोस्ट के योग्य है वे सभी इसके लिए आवेदन कर सकें। BSCB Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। अत: आपको BSCB Recruitment 2025 Apply करने के लिए अपने नजदीकी पंजीकृत डाक से आवेदन फॉर्म भरकर भेजना होगा। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक ऊपर मौजूद है।
जितने भी योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन के पात्र है उन्हें बता दें इसके लिए आपका चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस भर्ती हेतु किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा का आयोजन नही किया जाएगा। इंटरव्यू कब लिया जाएगा इसकी जानकारी आपको पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उपरोक्त ऊपर इससे जुडी सभी विभिन्न प्रकार की जानकारी विस्तार से बताई गयी है।
उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे और भी उम्मीदवारों के साथ जरुर शेयर करें और इस पोस्ट से सम्बंधित आपकी क्या राय है वह कॉमेंट्स में जरुर बताये। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:
Latest Post
- DGAFMS Various Post Recruitment 2025 Apply Online for 113 Post : रक्षा मंत्रालय में निकली 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया
- SSC GD Admit Card 2025 Check Application Status @ssc.gov.in : SSC Constable GD Exam City Check 2025
- Bihar Rajaswa Vibhag Vacancy 2025 : बिहार राजस्व न्यायलय में निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यपालक की नयी भर्ती 2025 ऐसे करे आवेदन
- Bihar Labour Card List 2025 : बिहार लेबर कार्ड 2025 का नया लिस्ट जारी ऐसे करें चेक ऑनलाइन
- Bihar Police Steno ASI Vacancy 2025 : BPSSC Bihar Police ASI Steno Online Form 2025
- Bihar Board 12th Center List 2025 PDF Download Link (OUT) : बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का सेंटर लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करें