---Advertisement---

Bihar Jamabandi Panji Kaise Nikale 2025 : बिहार जमाबंदी पंजी कैसे देखें घर बैठे

Bihar Jamabandi Panji Kaise Nikale 2025, बिहार रजिस्टर-2 कैसे निकालें

Bihar Jamabandi Panji Kaise Nikale 2025 : अगर आप बिहार राज्य के स्थायी निवासी है तो अपने जमीन का जमाबंदी पंजी रजिस्टर-2 देख सकते है| जमाबंदी पंजी की सहयता से कोई भी आदमी अपनी जमीन की पूरी डिटेल्स आसानी से देख सकता है| बिहार भूमि सर्वे के लिए भी जरुरी है बिहार जमाबंदी पंजी| अगर आपको भी अपनी जमीन की पूरी रिकॉर्ड देखना है तो हम आपको Bihar Jamabandi Panji Kaise Dekhe 2025 इसके बारे में बताने वाले है| आप सभी भूमि मालिक अपनी जमाबंदी पंजी / रजिस्टर-2 को ऑनलाइन चेक व पीडीऍफ़ में डाउनलोड भी कर सकते है|

आपको बता दें, बिहार जमाबंदी पंजी कैसे देखें इसके लिए आपके पास कुछ वैलिड जमीन से जुडी जानकारी होनी चाहिए| जैसे- खाता नंबर, खेसरा नंबर, जमाबंदी नंबर, पार्ट-पृष्ठ संख्या या रैयत का नाम इनमे से अगर आपके पास कोई भी जानकारी है, तो काफी आसानी के साथ बिहार भू मालिक अपने भूमि की जमाबंदी पंजी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है| इस लेख में इससे जुडी सभीमहत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताया गया है| अत: आप सभी पाठक इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें|

Also Read: Bihar LPC Online Apply 2024 : सिर्फ 10 दिनों में बनाये अपना LPC Certificate, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Jamabandi Panji Kaise Nikale 2025 : Overview

Name of Department राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
Name of the Article Bihar Jamabandi Panji Kaise Nikale 2025
Article Category Sarkari Yojana
Application Fee Nill
Application mode Online
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Short Information इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे, बिहार जमाबंदी पंजी कैसे निकाले इसके बारे में तथा जमाबंदी पंजी को ही रजिस्टर-2 के नाम से जाना जाता है| इसकी मदद से आप सभी रैयत अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है|




Bihar Jamabandi Panji Kaise Dekhe 2025 : बिहार जमाबंदी पंजी कैसे देखें

दोस्तों जमाबंदी पंजी निकालने की दो प्रक्रिया है बिहार में पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन हम आपको ऑनलाइन माध्यम से बताएँगे बिहार जमाबंदी पंजी कैसे देखें इसके बारे में| ऑनलाइन तरीका से बिहार जमाबंदी पंजी काफी आसानी के साथ निकल जाता है और कोई भी पैसे देने की भी आवश्यकता नहीं होती है|

बिहार जमाबंदी पंजी देखने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डेटा का होना जरुरी है| जिसकी मदद से रैयत अपनी भूमि की जमाबंदी पंजी को निकाल सकेंगे| इसकी जानकारी आप निचे बिंदु में देखें –

  • जिला का नाम
  • अंचल का नाम
  • हल्का का नाम
  • मौजा का नाम
  • भाग वर्तमान (यदि मालुम हो)
  • पृष्ठ संख्या वर्तमान (यदि मालुम हो)
  • रैयत का नाम से खोजे
  • प्लाट नंबर
  • खाता नंबर
  • जमाबंदी सख्या
  • आदि|

दोस्तों, इनमे से आपको जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का व मौजा का नाम जरुर पता होना चाहिए| जहा पर आपका जमीन है वहा का पता फिल करना है| लेकिन इसके अतिरिक्त आपके पास भाग वर्तमान, पृष्ठ संख्या वर्तमान, रैयत का नाम, प्लाट नंबर, खता नंबर, जमाबंदी नंबर आदि इनमे से किसी एक जानकारी का होना आपके पास जरुरी है तभी जमाबंदी पंजी कैसे देखें इसे देख सकते है|



Bihar Jamabandi Panji Kaise Dekhe 2025 : क्या होता है जमाबंदी पंजी

जमाबंदी पंजी एक जमीन का रिकॉर्ड देखने का आधार माना जाता है जिससे आपको जमीन से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी का पता चल जाता है| यह भी जानकारी स्पष्ठ हो जाता है की आपका जमीन इंटरनेट पर चढ़ा है और आपका नाम से है| साथ ही बिना कही समय व्यर्थ किये जमीन से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त हो जाता है|

जमाबंदी पंजी की सहयोग से रैयत को अपनी जमीन से जुडी जानकारी के साथ ही साथ जमीन कितना है इसकी भी जानकारी मिल जाता है| लेकिन जमाबंदी पंजी में जमीन कितना है इसकी जानकारी डिसमिल में दिया गया रहता है| आपके जमीन का यह पहला आधार जमाबंदी पंजी ही मन जाता है साथ ही साथ आपको रजिस्टर-2 जैसे सभी रिकॉर्ड खतियान भी एक तरह का जमाबंदी पंजी को रिकॉर्ड में माना जाता है|

Also Read: Aadhar Card Free Document Upload 2024 : आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट का आखिरी मौका, बिलकुल फ्री में करें अपडेट

Bihar Jamabandi Panji Kaise Dekhe 2025 : बिहार जमाबंदी पंजी कैसे देख सकते है

सबसे पहले आपको जमाबंदी पंजी देखने के लिए कुछ डाटा उपलब्ध होना चाहिए जैसे खाता, खेसर, खतौनी, जमाबंदी नंबर या और भी डाटा जैसे पृष्ठ संख्या पार्ट वर्तमान आदि इस प्रकार आपके पास डाटा होगा तो आसानी के साथ अपना इंटरनेट पर जमाबंदी पंजी रजिस्टर-2 को देख सकते है या आप ऑफलाइन के माध्यम से देखना चाहते है तो इसके लिए आपको ब्लॉक (अंचल) में जाकर जमीन कर्मचारी से मिलकर वहा पर रजिस्टर-2 को देख सकते हैं, वहां पर आपकी जमीन से सम्बंधित सभी डाटा उपलब्ध रहता है|

Also Read : Central Bank Account Statement Download Kaise Kare | Central Bank Ka Statement Kaise Nikale Mobile Se

बिहार जमाबंदी पंजी कब आपको नहीं दीखता है

अगर किसी करणवश आपका डाटा जैसे जमाबंदी पंजी रजिस्टर-2 में नहीं दीखता है तो आपकी जमीन संबंधी कोई भी डाटा जो इंटरनेट पर नहीं चढ़ा है या आपका कुछ अलग ही मामला होगा जैसे- उस जमीन का दाखिल खारिज न होना या आपके द्वारा या आपके खानदान सम्बंधित भाई के द्वारा या और भी कनावाश उसे जमीन को विक्रय कर देना इस वजह से आपका डाटा इंटरनेट पर जैसे जमाबंदी पंजी नहीं दीखता है| जायदातर मामले में आपका जमीन का दाखिल खारिज नहीं होता है तभी आपका डाटा जमाबंदी पंजी इंटरनेट पर नहीं दीखता है|



बिहार जमाबंदी पंजी इंटरनेट पर कैसे चढ़ाये 

अगर किसी कारण से आपका डाटा जैसे जमाबंदी पंजी रजिस्टर-2 इंटरनेट पर नही दीखता है तो आपका और भी बहुत सारे कारण हो सकता है| एक कारण उसमें यह भी शामिल होगा आपका दाखिल खारिज होने के बावजूद भी ऑपरेटर के द्वारा डाटा ऑनलाइन छुट गया होगा चढ़ाते समय तभी आपका जमाबंदी पंजी इंटरनेट पर नही दीखता है|

बिहार जमाबंदी पंजी इंटरनेट पर कैसे चढ़ाये, इसके लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से परिमार्जन कर के साथ में कुछ कागजात जैसे खेत का रसीद दस्तावेज ऑनलाइन में सबमिट करके आवेदन देना होता है और कर्मचारियों से वेरिफिकेशन करा कर आप इंटरनेट पर अपना जमाबंदी पंजी को चढ़ा सकते है|

Bihar Jamabandi Panji Kaise Nikale 2025 Online : ऑनलाइन बिहार जमाबंदी पंजी कैसे निकाले 

जितने भी रैयत अपनी भूमि की जमाबंदी पंजी ऑनलाइन निकालना चाहते है तथा जमाबंदी पंजी डाउनलोड करना चाहते है वे सभी निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है-

  • सबसे पहले राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें|Bihar Jamabandi Panji Kaise Nikale 2025 Online
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ”जमाबंदी पंजी देखें” का आप्शन मिलेगा उस पर क्लीक करें|
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज ओपन होकर आ जायेगा|Bihar Jamabandi Panji Kaise Dekhe 2025
  • यहाँ पर आपको कुछ जानकारी जैसे – जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, मौजा, खाता नंबर या खेसरा नंबर आदि जानकारी फिल करें|
  • इसके बाद ”सुरक्षा कोड” को सोल्व कर बॉक्स में दर्ज करे फिर Search के आप्शन पर क्लीक करें|
  • इसके बाद उस डाटा से सम्बंधित सभी रैयती का नाम दिखने लगेगा|बिहार जमाबंदी पंजी कैसे देखें, Bihar jamin register-2 kaise dekhe
  • इसमें से जो आपका रैयती है उसका चयन करे तथा यहाँ पर आपका जमाबंदी पंजी दिखने लगेगा|
  • बिहार जमाबंदी पंजी डाउनलोड कैसे करें इसके लिए आपको यही पर Eye Icon जैसे सिंबल दिखेगा उस पर क्लीक करें|
  • इसके बाद पीडीऍफ़ ओपन होकर आएगा यहाँ पर Print के आप्शन पर क्लीक करें तथा Save As Pdf के माध्यम से जमाबंदी पंजी डाउनलोड कर सकते है|

उपरोक्त यही प्रोसेस है जिसकी मदद से रैयत अपनी भूमि की जमाबंदी पंजी रजिस्टर-2 ऑनलाइन देख सकते है तथा बिहार जमाबंदी पंजी डाउनलोड कैसे करें इसे भी कर सकते है| इस सर्विस का सीधा लिंक निचे Important Links सेक्शन में दिया गया है|

Also Read: Bihar Sauchalay Anudan Yojana 2025 Online Apply: Free Sauchalay Sarkari Yojana: बिहार शौचालय निर्माण योजना मिलेगा 12000 रुपये की सहायता राशी



Bihar Jamabandi Panji Kaise Dekhe 2025 : Important Links

Jamabandi Panji Download Link Click Here
Register-2 Dekhe  Click Here
Apply Link
Official Website Click Here
Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here

Join Us On Social Media

Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Join Facebook Page Click Here
Join Instagram Page Click Here
Subscribe YouTube Channel Click Here

Latest Post

निष्कर्ष : बिहार जमाबंदी रजिस्टर-2 कैसे देखें

हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी रैयतो को जमाबंदी पंजी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में सभी जानकारी प्रदान किया हैं तथा इससे जुडी अधिक जानकारी भी दिया गया है|

उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल हुआ होगा तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करें तथा इस पोस्ट से जुडी अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में जरुर लिखें| धन्यवाद:

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com
Picture of Pintu Sharma

Pintu Sharma

Pintu Sharma is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, sarkari yojana and scholarship. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon