---Advertisement---

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 : बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती का मेरिट लिस्ट हुआ जारी, ऐसे होगा चेक

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025, बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 : बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कुछ दिन पहले लिया गया था। उसके बाद सभी आवेदक मेरिट लिस्ट का इन्तेजार कर रहे थे ऐसे में आप सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ सामने आ चुकी है। विभाग के तरफ से बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती हेतु मेरिट लिस्ट को जारी कर दी गयी है।

आप सभी किसी भी जिला से हो अपनी मेरिट लिस्ट में नाम चेक व डाउनलोड कर सकते है। आज के इस पोस्ट के माध्यम से बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025 कैसे चेक करें इसकी पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है तथा इससे जुडी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी पुरे विस्तार से बताई गई है।

आपको बता दें, बिहार कचहरी सचिव चयन सूचि कैसे डाउनलोड करनी है इसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में बताया है तथा इस पोस्ट के अंतिम सेक्शन में सभी जिलों की चयन सूचि डाउनलोड करने की सीधे लिंक भी प्रदान किया हुआ है। अधिक जानकारी हेतु इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ें।

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 Overview

Post Name Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025
Post Date 14-02-2025
Post Type Result
Vacancy Post Name Kachahari Sachiv
Merit List Status Released
Merit List Released Date 14th February 2025
Total Vacancy 1583
Merit List Checking Mode Online
Official Website ps.bihar.gov.in

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 Notice

बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती को लेकर मेरिट लिस्ट जारी होना शुरू हो चूका है। अगर आपने भी बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है तो इस लिस्ट में अपनी नाम जरुर चेक करें। इस लिस्ट को कैसे चेक करनी है इसकी पूरी प्रोसेस हम इस आर्टिकल में आपको बताएँगे तथा इस लिस्ट में अपनी नाम चेक करना सभी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है। निचे इससे जुडी और भी जरुरी जानकारी साझा की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025

  • निर्धारित तिथि ग्राम कचहरी सचिव/न्यायमित्र के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जाने की अवधि : 15 जनवरी 2025 से लेकर 29 जनवरी 2025 तक 
  • आवेदन पत्रों की स्क्रूटिनी / मेधा – अंकों के आधार पर पैनल तैयार किये जाने की अवधि : 30 जनवरी 2025 से लेकर 07 फरवरी 2025 तक 
  • नियोजन समिति के सदस्य सचिव के द्वारा अनुमोदन की कार्यवाही हेतु निर्धारित तिथि : 08 फरवरी 2025 से लेकर 13 फरवरी 2025 तक 
  • अनुमोदित मेधा सूचि को ग्राम कचहरी के सुचना पट / प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शित कर उस पर आपत्ति प्राप्त किये जाने की अवधि : 15 फरवरी 2025 से लेकर 01 मार्च 2025 तक 
  • आपत्तियों का निराकरण एवाम पुन: स्वच्छ पैनल तैयार कर प्रखंड विकास पदाधिकारियों के समक्ष अनुमोदन हेतु निर्धारित तिथि : 03 मार्च 2025 से लेकर 10 मार्च 2025 तक 
  • नियोजन पात्र निर्गत करने हेतु निर्धारित तिथि : 11 मार्च 2025 से लेकर 18 मार्च 2025 तक 

Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025 Post Details

Post Name Number of Post
Gram Katchahary Sachiv (Samvida) 1583

बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025 कैसे चेक करें 

अब हमारे जितने भी आवेदक बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025 कैसे चेक करें इसे चेक करना चाहते है वैसे सभी उम्मीदवार निचे बताये गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते है:-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद होम पेज पर ”Notice” के विकल्प पर क्लीक कर देना है।
  • इसके बाद यहाँ पर आपको ”Recruitment” का विकल्प मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब यहाँ पर आपको ”Merit List of accepted/rejected applications for appointment to the post of Gram Kachahari Sachiv” का लिंक मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  • यहाँ पर आपको File के सेक्शन में View के विकल्प पर क्लीक कर देना है जिसके बाद आपका मेरिट लिस्ट डाउनलोड हो जायेगा।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रोसेस की मदद से सभी उम्मीदवार अपनी बिहार ग्राम कचहरी सचिव की मेरिट लिस्ट ऑनलाइन चेक व डाउनलोड कर सकते है। इसे चेक करने का सीधा लिंक निचे दिया गया है।

जिला का नाम  मेरिट लिस्ट लिंक  जिला का नाम  मेरिट लिस्ट लिंक 
अररिया  Click Here मधेपुरा  Click Here
अरवल  Click Here मधुबनी  Click Here 
औरंगाबाद  Click Here मुंगेर  Click Here
मुजफ्फरपुर  Click Here नालंदा  Click Here
बांका  Click Here नवादा  Click Here
बेगुसराय  Click Here पश्चमी चंपारण  Click Here 
भागलपुर  Click Here पटना  Click Here
भोजपुर  Click Here पूर्वी चंपारण  Click Here
बक्सर  Click Here पूर्णिया  Click Here
दरभंगा  Click Here रोहतास  Click Here
गया  Click Here समस्तीपुर  Click Here
गोपालगंज  Click Here सारण  Click Here
जमुई  Click Here शेखपुरा  Click Here (Active)
जहानाबाद  Click Here शिवहर  Click Here
कटिहार  Click Here सीतामढ़ी  Click Here (Active)
खगड़िया  Click Here सिवान  Click Here
किशनगंज  Click Here सुपौल  Click Here
लखीसराय  Click Here वैशाली  Click Here 

बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट पर आपत्ति दर्ज कैसे करें 

यदि आपको मेरिट लिस्ट में किसी प्रकार की गलती या विसंगति दिखाई देती है, तो आप ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते है-

  • इसके लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • इसके बाद ”Raise Objection on Bihar Gram Kachahari Sachiv Merit List 2025” का लिंक मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपत्ति दर्ज करने के लिए आवश्यक जानकारी और प्रमाण अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म को जमा यानी Submit करें। आवेदन की सफलता की पुष्ठी हेतु रशीद जरुर डाउनलोड करें।

Bihar Kachahari Sachiv Merit List 2025 Download Links

All District Merit List Click Here
Merit List Check Click Here
Download Notification Click Here
Download Revised Dates Notice Click Here
Sarkar Scheme Home Page Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website Click Here

Latest Post

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com
Picture of Pintu Sharma

Pintu Sharma

Pintu Sharma is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, sarkari yojana and scholarship. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon