---Advertisement---

Bihar DELED Admission 2025 Online Apply, Exam Date, College List, Selection Process: बिहार डीएलएड के लिए आवेदन हुआ शुरू, यहाँ से करें आवेदन

Bihar DELED Admission 2025 Online Apply, Bihar DELED Entrance Exam 2025, बिहार डीएलएड एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन

Bihar DELED Admission 2025 Online Apply : अगर आप सभी वर्ष 2025 में बिहार से 2 वर्षीय Bihar DELED Admission 2025 Course करना चाहते है तो आपके लिए यह बहुत अच्छी खबर है। बिहार बोर्ड के द्वारा बिहार डीएलएड एडमिशन फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जवनरी 2025 से शुरू होने वाली है। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा अधिकारिक तौर पर कैलेंडर जारी कर दी गयी है। अगर आपको भी 2 वर्षीय Bihar DELED करने के लिए और इसके लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी है।

सबसे पहले आवेदक को बिहार डीएलएड एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद विभाग के द्वारा आयोजित होने वाली Bihar DELED Entrance Exam 2025 में भाग लेना होगा। बिहार डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) 2025 रक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है, जो बिहार में दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम करना चाहते हैं।

Also Read: Bihar Post Matric Scholarship 2025-26 : बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 और 2024-25 के लिए आवेदन हुआ शुरू

Bihar DELED Admission Online Form 2025

यह कार्यक्रम प्राथमिक स्तर पर सरकारी और निजी विद्यालाओं में पढ़ाने के लिए शिक्षकों को तैयार करता है। Bihar DELED Entrance Exam 2025 इस परीक्षा में उम्मीदवारों से समान्य ज्ञान, गणित, तर्कशक्ति और भाषा कौशल जैसे विषयों पर अभ्यर्थियों की योग्यता की जाँच परख होती है।

जितने भी योगव व इच्छुक अभ्यर्थी Bihar DELED Admission 2025 Course इसके लिए आवेदन कारण चाहते है तथा इससे जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें। इस लेख के अंत में, हमने महत्वपूर्ण लिंक्स प्रोवाइड किया है जिसकी मदद से आप सब आवेदन भी कर सकते है।

Also Read: Bihar Labour Card Apply Online 2025 : बिहार लेबर कार्ड अब ऐसे बनाये मिलेगा ₹1000 महिना, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया?



Bihar DELED Admission 2025 Summary

Department Bihar School Examination Board, Patna
Article Name Bihar DELED Admission 2025 Online Apply
D.EL.ED Full Form Diploma in Elementary Education
Article Type Admission Form
Session 2025-27
Apply Start Date 11 January 2025
Apply Last Date 22 January 2025
Apply Mode Online
Bihar DELED Entrance Exam Date 27 February 2025
Bihar DELED Total Sheet 30,000 (Aprox)
Official Website secondary.biharboardonline.com

Important Dates Bihar DELED Admission 2025 Online Apply

Events Dates
Apply Start Date 11-01-2025
Apply Last Date 22-01-2025
DELED Admit Card 17-02-2025
Result Date 15-04-2025

Application Fee for Bihar DELED Admission Online Form 2025

Category Application Fee
UR/BC/EBC/EWS Rs.960/-
SC/ST/PH Candidates Rs.760/-
Payment Mode Online




Age Limit for Bihar DELED Admission Online Form 2025

  • बिहार डीएलएड एडमिशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष (सभी कोटि के लिए) होनी चाहिए या इससे अधिक होनी चाहिए।

Bihar DELED Eligibility Details 2025

  • उच्च माध्यमिक (+2/Intermediate) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उतीर्ण हो।
  • सभी आरक्षित कोटि एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छुट होगी।
  • डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 में इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा, 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थी भी सम्मलित हो सकेंगे, लेकिन नामंकन हेतु चयन इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5% प्रतिशत की छुट) अंक पाकर उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का ही होगा।
  • निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12/ विविध- 11 / 2016 (अंश) – 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आईटीआई या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे डी०एल०एड० कोर्स में नामंकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इंटर 10+2 अथवा फोकानियां के बाद इंटर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामंकन के पात्र होंगे।

Important Documents for Bihar DELED Admission Online Form 2025

अब जितने भी उम्मीदवार बिहार डीएलएड एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है उनके पास इन निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट है यह निचे सुचिवध हैं:-

  1. मैट्रिक (10th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  2. इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक प्रमाण पत्र
  3. SC/ST जाती प्रमाण पत्र
  4. EBC/BC जाती के लिए नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र
  5. EWS प्रमाण पत्र (If Applicable)
  6. दिव्यांग छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  7. Ex-Serviceman के नाती/पोता/पोती का दावा करने वाले छात्रों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र




Bihar DELED Admission Form 2025 Apply Online (बिहार डीएलएड एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें) 

अब जितने भी अभ्यर्थी Bihar DELED Admission Form 2025 Apply Online करना चाहते है वे सभी निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

1.अधिकारिक वेबसाइट पर जाये Bihar DELED Admission Online Form 2025

  • सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाये।

2. पंजीकरण करें 

  • अब होम पेज पर ”DELED Admission 2025” का लिंक मिलेगा उस पर क्लीक करें।
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगी इसे ध्यानपूर्वक फिल करें और लॉग इन आईडी व पासवर्ड प्राप्त करें।

3. लॉग इन करें 

  • पंजीकरण हो जाने के बाद आपको अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल में लॉग इन हो जाये।

4. आवेदन फॉर्म भरें

  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।
  • यहाँ पर आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत विवरण जैसे सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद अपने द्वारा दिए गए जानकारी की जाँच करें और उसे सुनिश्चित करें की कोई गलती तो नहीं हैं।

5. डॉक्यूमेंट अपलोड करें 

  • अब आपको निर्धारित प्रारूप जैसे PDF या JPEG आकार में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट (फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र) स्कैन कर उन्हें अपलोड करें।

6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें 

  • इसके बाद आपक ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • इसके लिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई या ओफ्लिने मोड से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • भुगतान पूरा हो जाने के बाद रसीद जरुर डाउनलोड करें और सेव करें।

7. आवेदन फॉर्म सबमिट करें 

  • इसके बाद आपके सामने Application Form की Preview आ जाएगी इसे ध्यानपूर्वक सभी जानकारी की जाँच करें और
  • अंत में, सबमिट के बटन पर क्लीक कर दें।

8. आवेदन फॉर्म की पुष्ठी और प्रिंटआउट जरुर लें

  • अब आपका बिहार डीएलएड एडमिशन आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चूका है। आप अपनी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।

नोट: आवेदन प्रक्रिया और शुल्क की जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ध्यानपूर्वक पढ़ें। समय सीमा और अपडेट चेक करते रहें।

उपरोक्त ऊपर बताये गए इन प्रक्रिया को  फॉलो करके उम्मीदवार बिहार डीएलएड एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें इसे भर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आवेदन करने का सीधा लिंक निचे महत्वपूर्ण लिंक छेत्र में प्रदान किया गया है।



Bihar DELED Admission 2025 Online Apply Links

Bihar DELED Apply Links Click Here
Applicant Login Click Here
Home Page Click Here
Download Notification Click Here
Download Exam Calendar Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Official Website Click Here

Bihar DELED Selection Process 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित डीएलएड ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सुची बनाई जाएगी। इस सूचि के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी मान्यता प्राप्त डीएलएड संस्थानों में नामंकन किया जायेगा। यह प्रक्रिया बिहार सरकार के आरक्षण नियमों और विभिन्न विषयों (उर्दू, कला,वाणिज्य, विज्ञान) के लिए तय सीटों के अनुसार होगी। साथ ही साथ उम्मीदवार द्वारा दी गयी कॉलेज प्राथमिकता (Institution Choice) को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कॉलेज का आवंटन किया जायेगा।

Bihar DELED Exam Pattern 2025

Subjects No. Of Questions Maximum Marks
General Hindi/Urdu 25 25
Mathematics 25 25
Social Science 20 20
Science  20 20
General English 20 20
Logical & Analytical Reasoning 10 10
Grand Total 120 120
  • बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम में प्रश्नों की कुल संख्या 120 होंगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
  • परीक्षा के लिए 150 मिनट की अवधि होगी।




How to Check College List for Bihar D.EL.ED Admission 2025

  • To check the Bihar D.EL.ED Admission Colleges List, you must go to the end of this article.
  • There you will find an Important Links section.
  • Now click on the college list option.
  • Now A list will be open on your mobile/laptop screen.
  • You can check your college name on that list.

Bihar DELED Admission Course Fee 2025

Bihar DELED Admission Course Fee सरकारी कॉलेजों की फीस, प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम होती है। अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित कॉलेज की अधिकारिक वेबसाइट पर सम्पर्क स्थापित करें या संबंधित कॉलेज में पता किया जा सकता हैं। निचे दिए गए टेबल में प्राइवेट और सरकारी कॉलेज के लगभग फीस के बारे में जानकारी दी गयी हैं:-

Bihar DELED Admission Course Fee 2025
Types of Institution Course Fee (Aprox)
Government Institution Rs.25,000 – Rs.30,000
Private Institution Rs.80,000 – Rs.120,000
बिहार डीएलएड के सरकारी कॉलेजों में फीस सामान्यत: कम और किफायती होती हैं।

सारांश 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने Bihar DELED Admission Online Form 2025 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया है ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो साथ ही साथ बिहार डीएलएड एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें इसकी पूरी प्रोसेस विस्तार से बताया है। जितने भी आवेदक बिहार डीएलएड एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है वे सभी इस आर्टिकल में मौजूद सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे और भी दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वे लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकें। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:

लेटेस्ट सरकारी नौकरी 

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com
Picture of Pintu Sharma

Pintu Sharma

Pintu Sharma is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, sarkari yojana and scholarship. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon