---Advertisement---

Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025 : बिहार ग्रामीण कार्य विभाग नयी बहाली ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025, बिहार ग्रामीन कार्य सहायक अभियंता भर्ती 2025

Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025: बिहार ग्रामीण कार्य विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती हेतु अधिकारिक अधिसूचना जारी की गयी हैं| यह भर्ती सहायक अभियंता (असैनिक) के पदों के लिए निकाली गयी हैं| बिहार ग्रामीन कार्य विभाग के तरफ से सहायक अभियंता के 231 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है| बिहार ग्रामीन कार्य सहायक अभियंता भर्ती 2025 हेतु आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जायेगा| इस भर्ती हेतु आवेदन 14 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गयी हैं|

जितने भी इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी बिहार ग्रामीन कार्य सहायक अभियंता भर्ती 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे सभी इनकी अधिकारक वेबसाइट rwdbihar.gov.in से कर सकते हैं तथा इस भर्ती से समबन्धित सभी जरुरी जानकारी इस लेख में मौजूद हैं|

बिहार सहायक अभियंता भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करना है तथा इस भर्ती हेतु योग्यता, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करने हेतु इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें| इस आर्टिकल के अंत में हम आपके लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक्स प्रोवाइड करेंगे जिसकी मदद से सभी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं|

Also Read: Bihar Librarian New Vacancy 2025 Notification, Apply Form, Salary, Age Limit बिहार में लाइब्रेरियन के पदों पर नयी भर्ती का आवेदन हुआ शुरू

Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025 Overview

Post Name Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025
Post Date 11-01-2025
Post Type Latest Govt. Jobs
Vacancy Post Name Assistant Engineer
Total Vacancy 231
Application Mode Online
Application start Date 14-01-2025
Application Ending Date 03-02-2025
Download Notification Click Here
Official Website rwdbihar.gov.in




Important Dates for Bihar Assistant Engineer Online Form 2025

जितने भी उम्मदीवार बिहार सहायक अभियंता भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना चाहते है वैसे सभी उम्मीदवार 14 जनवरी 2025 से लेकर 03 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं|

  • Application Start Date :- 14-01-2025
  • Application Last Date :- 03-02-2025
  • Apply Mode :- Online

Age Limit for Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025

बिहार ग्रामीन कार्य सहायक अभियंता भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए| साथ ही साथ राज्य सरकार (सामान्य प्रशासन विभाग) के द्वारा समय-समय पर आरक्षण कोटिवार विनिश्चित उम्र सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए|

  • Age Limit As On : 01.01.2025
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : राज्य सरकार (सामान्य प्रशासन विभाग) के द्वारा समय-समय पर आरक्षण कोटिवार विनिश्चित उम्र सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए|




Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025 Details

Post Name Number of Post
सहायक अभियंता (असैनिक) / Assistant Engineer 231

Bihar Assistant Engineer Category Wise Vacancy Details

Category Number of Post
अनुसूचित जाती 37
अनुसूचित जनजाति 02
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 42
पिछड़ा वर्ग 28
पिछड़ा वर्ग की महिला 07
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 23
गैर आरक्षित वर्ग 92
Total Post 231




कोटिवार कुल आरक्षण रिक्तियां / महिलाओं को 35% छैतीज आरक्षण 

सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प सं0-963, दिनांक – 20.01.2016 एवं पत्रांक 2342 दिनांक 15.02.2016 के आलोक में महिलाओं को 35% छैतीज आरक्षण के तहत निम्न पद अनुमान्य हैं:-

  1. अनुसूचित जाती (महिला) – 16
  2. अनुसूचित जनजाति (महिला) – 00
  3. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) – 15
  4. पिछड़ा वर्ग (महिला) – 10
  5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (महिला) – 08
  6. गैर आरक्षित वर्ग (महिला) – 32

Important Document for Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025

  • Photo size should be less than 50 kb. (Preferred dimension : 200 x 230 px).
  • Photo should be cleared, not blured and should not be selfie.
  • Signature size should be less than 20 kb. (Preferred dimension : 140 x 60 px).

Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025 Educational Qualification

  1. किसी भारतीय विश्वविद्यालय से सिविल अभियंत्रण में डिग्रीधारी हो अथवा किसी भारतीय अभियंत्रण महाविद्यालय से सिविल अभियंत्रण में सिविल अभियंत्रण के लिए डिप्लोमाधारी हो|
  2. अभियंत्रण संसथान भारत का सह-सदस्य हो अथवा अभियंताओं के संसथान (भारत) से प्रशाखा ”अ” और ”आ” में उतीर्ण हुआ हो अथवा अभियंताओं के संसथान (भारत) द्वारा प्रस्विकृत संसथान से प्रशाखा ”अ” और ”आ” के समतुल्य परीक्षा में उतीर्ण होकर अन्य उपाधि प्राप्त की हो|
  3. यूनाइटेड किंगडम के किसी अभियंत्रण महाविद्यालय से विश्वविद्यालय डिग्रीधारी या डिप्लोमाधारी हो अथवा यथा स्थिति सिविल अभियंताओं के संसथान का सह-सदस्य हो|




Bihar Assistant Engineer Pay Scale 2025

Assistant Engineer Pay Scale :- 80,000 रुपये प्रतिमाह देय होगा| इसमें समय-समय पर संसोधन किया जा सकेगा|

 बिहार ग्रामीन कार्य सहायक अभियंता भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया 

  • दिनांक 01.01.2025 को वैध GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) Score के आधार पर चयन किया जायेगा|

Bihar Assistant Engineer Vacancy 2025 Apply Online

अब जितने भी अभ्यर्थी Bihar Assistant Engineer Online Form 2025 भरना चाहते है वे सभी निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/RWDAEGate/ पर जाये|Bihar Assistant Engineer Online Form 2025
  • इसके बाद होम पेज पर ”Click Here to Register”  के लिंक पर क्लीक करें|
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होकर आ जायेगा|

    Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025, बिहार सहायक अभियंता भर्ती 2025
    Bihar Assistant Engineer Recruitment 2025
  • यहाँ पर आपको अपना Registration कर लेना है और
  • इसके बाद पोर्टल पर लॉग इन करना हैं|
  • इसके बाद आपके सामने Application Form ओपन होकर आ जाएगी इसे ध्यानपूर्वक फिल करें|
  • इसके बाद समबन्धित डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करें|
  • अंत में, आपको Submit के बटन पर क्लीक कर देना है और अपनी फॉर्म की रिसिप्ट डाउनलोड व प्रिंट कर सुरक्षित अपने पास रख लेनी है|

उपरोक्त ऊपर बताई गयी इन प्रक्रिया की मदद से सभी उम्मीदवार बड़ी आसानी के साथ Bihar Assistant Engineer Online Form 2025 के लिए आवेदन कर सकते है तथा इसके लिए आवेदन करने का सीधा लिंक निचे प्रदान किया गया हैं|



Bihar Assistant Engineer 2025 Online Apply Links

Online Apply Click Here
Official Notification Click Here
Home Page Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Official Website Click Here

Latest Jobs

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com
Picture of Pintu Sharma

Pintu Sharma

Pintu Sharma is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, sarkari yojana and scholarship. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon