---Advertisement---

Bajaj EMI Card Apply Online : Bajaj Finserv EMI Card Apply Online अब कार्ड बनवाने पर मिलेगा ₹1000 का निश्चित कैशबैक

Bajaj Finserv Card Apply Online Eligibility, Bajaj finserv emi card apply online

Bajaj EMI Card Apply Online : नमस्कार दोस्तों, अगर आप सभी बिना किसी ब्याज दर पर कोई भी सामान EMI पर खरीदना चाहते है तो आपके लिए Bajaj Finserv EMI Card काफी अच्छी होने वाली है| बजाज इएमआई कार्ड के मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शौपिंग काफी आसानी के साथ कर सकते है तथा इस कार्ड के मदद से कोई भी सामान EMI पर लेने पर आपको निश्चित कैशबैक के साथ No Cost EMI पर प्रोडक्ट मिल जाती है|

हम सभी अपने जरूरतों के अनुसार अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट जैसे:- लैपटॉप, मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, कूलर एवं अन्य अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे प्रोडक्ट खरीद सकते है| इसमें आपको कोई भी Product EMI पर लेने पर किसी भी प्रकार की Interest पे करने की आवश्यकता नहीं होती है|

बल्कि Bajaj EMI Card से आप सब No Cost EMI पर Product ले सकते है| आज के इस पोस्ट में हम आपको बजाज EMI Card Online Apply करने से लेकर इससे जुडी सभी विभिन्न प्रकार की जानकारी विस्तार से बताने वाले है ताकि आपको Bajaj finserv emi card apply online करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो| अत: आप सभी पाठकों से विनम्र निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें|

Bajaj Finserv No Cost EMI Card Highlights

Article Name Bajaj EMI Card Apply Online
Article Category Banking & Finance
Card Type Virtual Card
Card Name Bajaj Finserv EMI Card
Interest Rate 0%
Convenience Fees ₹69/-
Annual Fees ₹117/-
One Time Joining Fees ₹530/-
Bajaj Insta EMI Card Limit UP TO 2 Lakh
Applying Mode Online
Official Website Click Here

Bajaj Finserv Insta EMI Card 2025 

Bajaj Finserv Insta EMI Card को हम सब EMI Network Card के नाम से भी जानते है| EMI पर Shopping करने के लिए यह सबसे अच्छा कार्ड माना जाता है| यानी फाइनेंस सुझाव के लिए बजाज ईएमआई कार्ड सबसे बेस्ट है| 10 लाख से अधिक ऑनलाइन शौपिंग प्रोडक्ट बजाज इन्स्टा ईएमआई कार्ड पर उपलब्ध है| बजाज फाइनेंस कार्ड की लिमिट को बढ़ा कर 2 लाख तक आप कर सकते है यानी आप बजाज कार्ड से 2 लाख रुपये तक की शौपिंग एक साथ कर सकते है|Bajaj EMI Card Apply Online, Bajaj Insta EMI Card Apply

बजाज फाइनेंस कार्ड जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर मार्केट में उपलब्ध है| जिसकी कोई भी Joining Fees, Annual Fees नहीं देनें होते है, जबकि अगर किसी बैंक की क्रेडिट कार्ड आप लेते है तो उसकी Joining Fees और Annual Fees आपको देने पड़ते है| सबसे अच्छी बात यह है की बजाज कार्ड आप ख़राब सिबिल स्कोर (Cibil Score) होने पर भी आपको मिल जाता है|

Bajaj Insta EMI Card Apply Online करने के तुरंत बाद ही आपको इसकी Virtual Card देखने को मिल जाता है और आप इस कार्ड की मदद से अपने नजदीकी स्टोर से शौपिंग कर सकते है तथा ऑनलाइन भी शौपिंग कर सकते है|

Bajaj EMI Card Apply Online : Important Points

The Bajaj Finserv Insta EMI Card is a financing solution that allows you to shop for 1 Million+ products on Easy EMIs. With the Insta EMI Card, you get a pre-approved loan limit of up to Rs.3 lakh that you can use at 1.5 lakh partner stores across 4,000+ cities. You also get to choose a flexible repayment tenure of up to 60 months for your purchase.

Bajaj EMI Card Apply : कितने प्रोडक्ट पर मिलेगा आसान EMI 

इस कार्ड के माध्यम से आप 1 Million से अधिक प्रोडक्ट EMI पर खरीद सकते है| इस Bajaj EMI Card के माध्यम से आप सब Smartphonesm, LED TV, Refrigerators, Air Conditioners, Mattress, Laptops, Washing Machine, Smartwatches, Speaker, Fitness Equipment और Cycles आदि जैसे 1 Million से अधिक प्रोडक्ट को आसान EMI पर ख़रीदा जा सकता है|

नोट: अब Bajaj Insta EMI Card बनवाने पर आपको ₹1000 रुपये का निश्चित कैशबैक मिलेगा| यह कैशबैक आपको पहली ऑफलाइन खरीद के समय प्रदान की जाएगी|

क्यों बनवाना चाहिए Bajaj Finserv EMI Card

Bajaj Insta EMI Card बनवाने के 6 महत्वपूर्ण वजह है, जिसके लिए Insta EMI Card बनवाए जाते है| ऐसे कौन-कौन से कारण है जिसके लिए बजाज Insta EMI Card बनवाये जाते है, इसकी उल्लेख निचे दी गयी है:-

  • 100% Digital Process
  • 30 Seconds Approval Time
  • Instant Card Activation
  • 4,000+ Locations
  • 1.5 Lakh + Partners
  • UP To 60 Months Tenure
  • No Physical Requirement 

इन सभी Brands पर कर सकते है Online Shopping EMI Card पर 

  • Amazon
  • Flipkart
  • Reliance Digital
  • Croma 
  • Vijay Sales
  • Make My Trip
  • Home Town
  • Etc…

Bajaj Finserv Card Apply Online Eligibility Criteria

Bajaj Finserv Card Apply Online Eligibility : किसी भी लोन एप्लीकेशन, अकाउंट ओपनिंग, स्कीम में अप्लाई करने से पूर्व उसकी योग्यता चेक की जाती है| बिलकुल उसी प्रकार बजाज कार्ड के लिए कुछ योग्यताये निर्धारित की गयी है, जिसे आपको फुलफिल करना होगा| जो इस प्रकार से है –

  • आवेदक भारत का नागरिक होने चाहिए|
  • जिसकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बिच में होनी चाहिए|
  • जिसका सिबिल स्कोर 720 से कम नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक की आय का कोई रेगुलर स्रोत होना चाहिए|
  • पिछले लिए गए लोन की अदायगी समय पर होने चाहिए|

Bajaj Finserv Card Apply Online Important Documents

  • आवेदक का पैन कार्ड 
  • KYC जाँच के लिए आधार कार्ड नंबर 
  • पत्ते का प्रमाण (Address Proof Document)
  • ई-मैंडेट रजिस्ट्रेशन के लिए बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code
  • ईमेल आईडी 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 

Bajaj EMI Card Apply Online : बजाज फिनसर्व इन्स्टा EMI कार्ड के लिए अप्लाई करने की चरण दर चरण प्रोसेस 

अब जितने भी आवेदक Bajaj EMI Card Apply Online करना चाहते है, वैसे सभी आवेदक से विनम्र निवेदन है आप सब निचे बताये गए प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –Bajaj Finserv EMI Card Apply Online, बजाज इन्स्टा ईएमआई कार्ड

चरण 1: सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्व की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है|

चरण 2: इसके बाद आपको अपना 10-अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और अपने फोन पर भेजे गए OTP की मदद से जाँच पूरी करें|

चरण 3: इसके बाद आपको अपनी मूल जानकारी जैसे की अपना पूरा नाम, पैन कार्ड नंबर, जन्म-तिथि और पिनकोड के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें|

चरण 4: इसके बाद आपके अपने रोजगार का प्रकार और लिंग (Gender) का चयन करें|

चरण 5: इसके बाद आपको अपने कार्ड लिमिट जानने के लिए Submit के बटन पर क्लीक करें|

चरण 6: अब अपने आधार कार्ड या DigiLocker का उपयोग करके अपनी KYC जाँच पूरी करें|

चरण 7: KYC पूरी होने के बाद, ₹530 का एक बार जोइनिंग शुल्क और ₹69 का ऑनलाइन सुविधा शुल्क (लागू टैक्स सहित) का भुगतान करें| (नोट: यह आपका One Time Joining Fees देनी है, इसके बाद आप Unlimited बार इस कार्ड का यूज़ फ्री में कर सकते है) 

चरण 8: ई-मैंडेट (E-Mandate) प्रोसेस को पूरा करने के लिए ”अभी एक्टिवेट करें” पर क्लीक करें और अपना बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code दर्ज करें|

चरण 9: ई-मैंडेट रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद, आपका कार्ड इस्तेमाल के लिए तैयार हो गया है| अब आप सब बिना किसी दिक्कत के शौपिंग इस कार्ड से कर सकते है|

निष्कर्ष : उपरोक्त ऊपर बताये गए इन स्टेप्स को फॉलो करके सभी आवेदक बड़ी आसानी के साथ Bajaj finserv emi card apply online कर सकते है| इसके लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक निचे Important Link सेक्शन में दिया गया है|

 ध्यान दें: ऑनलाइन प्रोसेस इस बात पर निर्भर करती है की आप नए ग्राहक है या फिर आपका हमारें साथ पहले से संबंध है| इसलिए आपसे ऑनलाइन आवेदन मांगे जाते है| 

Bajaj Insta EMI Card Apply Online Important Links

Online Apply  Click Here
Home Page Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Official Website Click Here

Latest Post

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com
Picture of Pintu Sharma

Pintu Sharma

Pintu Sharma is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, sarkari yojana and scholarship. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon