इस आर्टिकल मे हम उन सभी
नरेगा जॉब कार्ड
धारकों का हार्दिक स्वागत करते है जो अपनी खोये हुए
नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड
करना चाहते हैं।
आप सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही खोया हुआ नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हैं। क्यूंकि इसके आधार पर आपको प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों की गारंटीकृत रोजगार दिया जाता हैं।
Nrega Job Card Download Kaise Kare (Step By Step)
Nrega Job Card Online Download करने के लिए सबसे पहले आपको इनकी Official Website को ओपन करना हैं।
अब यहाँ पर आपको अपनी राज्य (State) का चयन करना है और अपने राज्य के विकल्प पर क्लीक करना हैं।
अब यहाँ पर आपको अपने
वित्तीय वर्ष, जिला, अनुमंडल, प्रखंड और गाँव
आदि का चयन करना हैं।
Click Here
इसके बाद आपको
R1.Job Card/Registration
का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको
Job Card/Employment Register
का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लीक करना हैं।
इसके बाद आपके सामने आपके छेत्र में जारी सभी नरेगा
जॉब कार्ड्स
धारको की सूचि खुल कर आ जाएगी। जैसे आप निचे इमेज में देख सकते हैं।
अब इसके बाद आपको इस सूचि में अपनी
नाम खोजना है
और नाम मिलने पर उस पर
क्लीक
करना हैं।
अंत, इसे डाउनलोड करने के लिए आप
Download
या
Print
विकल्प पर क्लीक करके सेव कर सकते हैं।
Download Nrega Card