---Advertisement---

DeepSeek Ai Kaise Use Kare : क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek Ai? जाने कैसे करें डाउनलोड

DeepSeek Ai Kaise Use Kare

DeepSeek Ai Kaise Use Kare : अभी हाल ही में टेक फील्ड में एक नयी एआई टूल सामने आई है और काफी चर्चा में भी है। जिसका नाम है Deepseek Ai यह एक Ai है जिसकी मदद से आप कोई भी सवाल इससे पूछ सकते है। डीपसीक एआई के आने से इंटरनेट से लेकर शेयर बाजार तक में इसने तहलका मचा दिया है। यह काफी कम समय में DeepSeek AI ने OpenAI के ChatGPT को ऐप स्टोर रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है। आज के इस पोस्ट में DeepSeek AI Kaise Use Kare और क्या हम इसे भारत में इस्तेमाल कर सकते है आदि खबरों से रूबरू होंगे। अधिक जानकारी हेतु इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।

What Is DeepSeek AI in Hindi : डीपसिक एआई क्या है?

डीपसिक (DeepSeek) एक चीनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) स्टार्टअप है, जिसने हाल ही में अपने AI मॉडल R1 को प्रस्तुत किया है। यह मॉडल Open AI के ChatGPT के सामान कार्यछमता प्रदान करता है, लेकिन इसे विकसित करने में अपेक्षाकृत कम लागत आई है। जहा GPT-4 के विकास में $100 मिलियन से अधिक का खर्च आया, वही DeepSeek का R1 मॉडल केवल $6 मिलियन में विकसित किया गया है।

डीपसीक का मुख्यालय हांगझोउ, चीन में स्थिति है, और इसकी स्थापना मई 2023 में की गयी थी। कंपनी ने अपने मॉडल को ओपन-सोर्स के रूप में जारी किया है, जिससे अन्य डेवलपर्स और संगठनों के लिए इसे अपनना और अनुकूलित करना काफी आसान हो गया है।

Also Read: Bajaj EMI Card Apply Online : Bajaj Finserv EMI Card Apply Online अब कार्ड बनवाने पर मिलेगा ₹1000 का निश्चित कैशबैक



DeepSeek AI दुनिया में मचा रहा तहलका 

DeepSeek के AI मॉडल ने अमेरिकी तकनीकी कंपनियों और निवेशकों के बिच काफी चिंता बढ़ा दिया है, क्यूंकि यह चीन की AI अनुसन्धान में तेजी से प्रगति को दर्शाता है। हलाकि, डीपसीक पर चीनी कमुनिटी पार्टी की पसंद के अनुसार सेंसरशिप के आरोप भी लगे हैं।

DeepSeek का नवनीतम मॉडल, Deepseek-V3, पिछले मॉडलों की तुलना में अनुमानित गति में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल करता है और अपने सोर्स मॉडलों में शीर्ष स्थान पर है। कुल मिलाकर DeepSeek की उपलब्धियां AI प्रौद्योगिकी में चीन की तेजी से बढ़ती छमताओं को उजागर करती है और वैश्विक AI प्रतिस्प्रधा में नए आयाम जोडती है।

क्या भारत में कर सकते हैं DeepSeek AI का इस्तेमाल?

आपको बता दें की, हाल ही में DeepSeek AI ने इसको Limited कर दिया है। लिमिटेशन से पहले इसको ग्लोबली रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करवाया गया था। Chinese AI स्टार्टअप ने अब इस पर Restriction लगाते हुए केवल चीनी यूजर्स को Signup करने की परमिशन दे रहा है। अभी इस पर रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर के पास चीनी मोबाइल नंबर का होना जरुरी है।

साथ में कंपनी ने कहा है की उनके सिस्टम पर बड़े पैमाने पर मैलीशियल अटैक किया जा रहा है और जिसकी वजह से भारत में रजिस्ट्रेशन को लिमिटेड कर दिया गया है तथा इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर साइन इन पेज पर जाने के बाद उपयोगकर्ता को कहा जा रहा है की Deepseek की सर्विस पर बड़े पैमाने पर मैलेशीयस अटैक के कारण, रजिस्ट्रेशन बीजी हो सकता है। कृपया प्रतीक्षा करें और पुन: प्रयास करें।



How to Use DeepSeek AI in Hindi – DeepSeek AI Kaise Use Kare

अब हमारे जितने भी पाठक DeepSeek Ai Kaise Use Kare इसकी प्रक्रिया जानना चाहते है वैसे सभी लोग निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें। How to Use DeepSeek AI, DeepSeek Ai kya hai, डीपसीक एआई क्या है कैसे यूज करें

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Google Play Store पर जाये या इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.deepseek.com पर जाये।
  2. इसके बाद इनकी एप्लीकेशन को Install करके ओपन करें।
  3. इसके बाद आप Create An Account के विकल्प पर क्लीक करें।
  4. इसके बाद आपको अपनी Email ID की मदद से इसमें अकाउंट क्रिएट कर लेनी है।
  5. अब इसके बाद आपको Login के विकल्प पर क्लीक कर देना है।
  6. अब आप DeepSeek Ai का इस्तेमाल कर सकते है।

उपरोक्त ऊपर बताई गई इन स्टेप्स को पूरा करके सभी लोग DeepSeek AI Kaise Use Kare इसे कर सकते है इसका लाभ उठा सकते है। DeepSeek Ai का इस्तेमाल आप ChatGPT की तरह कर सकते है।



Join Social Media

Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Home Page Click Here

निष्कर्ष 

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको DeepSeek Ai Kaise Use Kare और DeepSeek Ai Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान किया है तथा इससे जुडी और भी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में मौजूद है।

उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा तो इसे और भी लोगो के साथ जरुर शेयर करें और इस पोस्ट से जुडी अपनी प्रतिक्रिया निचे कॉमेंट्स में जरुर बताये। यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद:

Latest Post

Pintu Sharma  के बारे में
For Feedback - pintukrsharma3@gmail.com
Picture of Pintu Sharma

Pintu Sharma

Pintu Sharma is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, sarkari yojana and scholarship. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

---Advertisement---

Related Post

WhatsApp Icon Telegram Icon